NEELAM GUPTA

Add To collaction

पति-पत्नी की नोक झोंक ( सेल सेल सेल)

पति-पत्नी की नोक झोंक। सेल सेल सेल।

श्रीमती जी ने सुबह सुबह नज़र।
अखबार पर दौडाई।
सेल सेल सेल दिवाली सेल।
देखकर अचानक खुशी से चिल्लाई।

श्री मान जी यह देख मुस्काए।
सेल का नहीं तुम से कोई मेल।
पैसे बचाने कि बल्कि तुम ।
अधिक समान खरीद कर लाओगी।

जहाँ जरूरत एक की ।
चार से ज्यादा लाओगी ।
पैसे की बर्बादी है ये सेल।
साथ में हमारी बनाओगी तुम रेल।

श्रीमती जी का चहेरा उतर गया।
क्या समझा मुझको इतना गया गुजरा।
सौतेले जैसा व्यवहार तुम करते हो।
मैं तो हूँ तुम्हारी अपनी।
फिर क्यु नहीं मुझ पर विश्वास करते हो।

श्री मान जी मान गये।
जाने को तैयार हो गये।
बोले प्यार मैं तुम से करता हूँ।
क्या है छोटी सी सेल।
हम तो तुम्हारी गिरफ्त में कैद होकर।
तेरे लिए चले तक जाएं जेल।

नीलम गुप्ता 🌹🌹(नजरिया)🌹🌹
दिल्ली 

   21
3 Comments

Satesh Dev Pandey

27-Mar-2021 08:37 AM

वाह

Reply

Apeksha Mittal

26-Mar-2021 11:58 PM

आप बहुत अच्छी कविता लिखते है मेंम

Reply

NEELAM GUPTA

22-May-2021 03:26 PM

आपका बहुत बहुत आभार

Reply